
शिक्षा केंद्र खोलने के प्रस्ताव से सीओ को कराया अवगत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीआइटी सिंदरी के सहायक प्राध्यापक डा. राहुल कुमार तथा सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया के सचिव गणेश कुमार शर्मा ने शनिवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकात किया। उन्होंने संस्था द्वारा नया प्राथमिक विद्यालय चिटाही में शिक्षा केंद्र खोलने के प्रस्ताव से सीओ को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि बीआईटी सिंदरी के छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित यह एक सामाजिक संस्था है जो क्षेत्र के वंचित एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का काम करती है। फिलहाल संस्था द्वारा क्षेत्र के कई स्थानों पर इस तरह का शिक्षा केंद्र संचालित किया जा रहा है। ज्ञापन में चिटाही बस्ती के बच्चों के लिए केंद्र खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए संस्था के लोगों ने विद्यालय की जर्जर हालत, पानी बिजली, शौचालय आदि को दुरुस्त कराने की मांग किया है।