
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, विधायक ने कहा रैयत व मूलवासियों को दें प्राथमिकता
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से कतरास के रामपुर स्थित कतरी नदी के किनारे निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने शनिवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो कार्यस्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने कार्य के प्रगति के बाबत आवश्यक जानकारी संबंधित एजेंसी से ली।
रैयत-मूलवासियों को काम में दें प्राथमिकता
विधायक शत्रुघ्न ने संबंधित एजेंसी के अधिकारी से कहा कि रैयत-मूलवासियों को काम में प्राथमिकता दें। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विकास की गति तेज होने से लोगों के जीवन में सुधार आने की उम्मीद है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, जिला परिषद प्रतिनिधि जितेश रजवार, मुखिया यशोदा देवी, मलय सरकार, रिकी सरकार, प्रवीण सरकार, अजीत कपरदार, विक्टर बनर्जी, जय बनर्जी, कल्याण सरकार, मानु रजवार, राहुल यादव आदि मौजूद थे।