
एस एसपी से मिले विधायक मथुरा, लाठीचार्ज में शामिल सेल कंपनी के लोगों की दी सूची
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीते 11 जुलाई को आसनबनी में ग्रामीणों पर की ग ई लाठीचार्ज की घटना को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एस एसपी प्रभात कुमार के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने लाठीचार्ज में शामिल सेल कंपनी के लोगों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सेल कंपनी के लोगों की पहचान कर उनका नाम व पता कि सूची एस एसपी को सौंपा।
एस एसपी ने बलियापुर थाना प्रभारी को फोन कर चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, प्रखंड सचिव निर्मल रजवार, ईश्वर मरांडी तथा रैयतों में अनिल हेंब्रम, लोधेश्वर मुर्मू, राहुल महतो, विजय महतो आदि थे।