भारी वर्षा को लेकर उपायुक्त ने किया अलर्ट, बच्चों को जलस्रोतों से दूर रखें 

Advertisements

भारी वर्षा को लेकर उपायुक्त ने किया अलर्ट, बच्चों को जलस्रोतों से दूर रखें

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

उपायुक्त यादव ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण तालाब, डोभा, नदी-नाले और अन्य जलाशयों का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे डूबने या फिसलने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने खास तौर पर बच्चों को इन जलस्रोतों से दूर रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में खेतों में काम कर रहे किसानों तथा खुले में चर रहे मवेशियों को भी वज्रपात से खतरा बना रहता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि खराब मौसम के दौरान वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और विशेष परिस्थिति में ही सावधानी बरतते हुए बाहर जाएं। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और यदि कहीं जलनिकासी की समस्या हो तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। यादव ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और उन्हें तालाब, नदी, नाले व जलभराव वाले स्थानों के आसपास जाने से रोकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top