
संपूर्ण रामायण कथा के साथ पांडरपाला में चार दिनी भक्ति महोत्सव शुरू, सोमवार को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
डीजे न्यूज, धनबाद:
श्री श्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला में संपूर्ण रामायण कथा के साथ चार दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उदघाटन विधायक राज सिन्हा ने किया। विधायक ने महाकाली माता रानी के दरबार में माथा टेका एवं क्षेत्र वासियों की खुशहाली की कामना की। संपूर्ण रामायण का समापन रविवार को होगा।
28 जुलाई को मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालु राजेंद्र सरोवर से कलश में जल भरकर वापस मंदिर प्रांगण आएंगे। पुजारी मुन्ना पाठक की देख रेख में अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा।
29 जुलाई को ओंकारेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग का श्रृंगार कर संपूर्ण रुद्राभिषेक दोपहर 1:00 से संध्या 6:00 बजे तक किया जाएगा। 30 जुलाई को मंदिर प्रांगण में हवन, प्रसाद वितरण एवं भंडारा के साथ चार दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
समिति के लोकनाथ महतो, छोटू महतो, पंकज सिन्हा, नवलेश शर्मा , हुलास दास, पुजारी मुन्ना पाठक, अरविंद राय, मनोज महतो, दुखहरण प्रसाद ,धनेश्वर महतो, राजू कुमार, प्राण राय , सुबोध ठाकुर, पवन कुमार पंकज, कुमार नमन, मनोज पंडित सहित पांडरपाला के सभी तबके के लोग पूरी भक्ति भाव से तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।