
शिवलोक परिसर में निःशुल्क परामर्श शिविर का हुआ शुभारंभ
महिलाओं को दी जाएगी कानूनी सलाह, परामर्श और सहायता
डीजे न्यूज, देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (नई दिल्ली) द्वारा शिवलोक परिसर में निःशुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ हुआ। उदघाटन आयोग के सदस्य ममता व अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने श्रावणी मेले में महिलाओं के लिए निःशुल्क परामर्श स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सशक्त बनाना है। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों महिलाएं बाबा नगरी देवघर आते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस षिविर के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी और उनके सामाजिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और उनका उपयोग कर सके। इस शिविर के माध्यम से कानूनी सलाह, परामर्श और सहायता प्रदान की जायेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि इस परामर्श स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें सशक्त बनाया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि आयोग का गठन 1992 में हुआ था, जिसके बाद लगातार महिलाओं के हित में आयोग के द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य काम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना है। यह आयोग महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्याय और भेदभाव की शिकायतों पर गौर करता है, उनके लिए कानूनी सहायता प्रदान करता है। ऐसे में श्रावणी मेला के अवसर पर निःशुल्क परामर्श शिविर के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने की एक बेहतरीन पहल है।
मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।