
जनता दरबार में उमड़ी भीड़, उपायुक्त ने 50 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी
ऑन स्पॉट समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा, हर मंगलवार और शुक्रवार को लगेगा दरबार
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभागार प्रकोष्ठ में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में करीब 50 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। इनमें रोजगार, सड़क, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, सैनिक कल्याण, भूमि विवाद, अनुकंपा नियुक्ति, महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े मामले शामिल रहे। उपायुक्त ने अधिकांश मामलों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जबकि कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया।
दिव्यांग बच्ची की मदद का सराहनीय कदम
जनता दरबार में एक दिव्यांग बच्ची द्वारा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर उपायुक्त ने तुरंत डीपीओ-यूआईडएआई को उसका आधार नामांकन कराने और संबंधित अधिकारी को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। इस त्वरित कार्रवाई से बच्ची व उसके परिजन visibly राहत महसूस करते दिखे।
“मईया सम्मान योजना”, अबुआ आवास और सैनिकों के मुद्दों पर संज्ञान
मईया सम्मान योजना से जुड़ी पेंशन में आ रही समस्याओं को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कई मामलों का स्थल पर ही समाधान कराया।
वहीं एक भूतपूर्व सैनिक द्वारा डीसी आवास से पांडेडीह मोहल्ला तक जाने वाली जर्जर सड़क और गार्डवाल की मांग के साथ जिले में सैनिक कैंटीन सुविधा स्थापित करने की मांग रखी गई, जिस पर उपायुक्त ने विचार कर जल्द आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।
अबुआ आवास योजना के लंबित किस्त भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े नए आवेदनों पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
नियुक्ति और अन्य जनकल्याण योजनाओं से जुड़ी शिकायतें
जनता दरबार में पोस्ट ऑफिस में अनुकंपा नियुक्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, दिव्यांग पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, और भूमि विवाद जैसे कई जमीनी मुद्दों को लेकर फरियादी पहुंचे। उपायुक्त ने हर मामले को गंभीरता से सुनते हुए, सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नियमित रूप से लगेगा जनता दरबार
गौरतलब है कि हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आम जनता अपनी समस्याएं सीधे रख सकती है।