
जमीन विवाद में बिरनी के बरवाचातर और कुंडराटांड़ में खूनी संघर्ष, महिला समेत 17 घायल
दोनों घटनाओं में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल, चार को सदर अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड अंतर्गत बरवाचातर और कुंडराटांड़ गांवों में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
पहली घटना : कुंडराटांड़ में सास-बहू पर जानलेवा हमला
भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कुंडराटांड गांव में अल्लाउद्दीन और वेवा बानो बीबी के बीच पहले से चला आ रहा जमीन विवाद हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को धान रोपने को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार सुबह वेवा बानो बीबी और उनकी बहू शकीला खातून जब इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही थीं, तभी गांव के ही अल्ला उद्दीन, तैयब अंसारी, अख्तर अख्तर, इतखार अंसारी, इस्लाम अंसारी और उनकी पत्नियों ने मिलकर सास-बहू पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने दोनों महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनके हाथ-पैर तक टूट गए। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
घायल वेवा बानो बीबी ने बताया कि गुरुवार की घटना के बाद उन्होंने भरकट्टा ओपी में आवेदन भी दिया था, लेकिन शुक्रवार को फिर हमला कर दिया गया।
भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, पुलिस जांच कर रही है, आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
दूसरी घटना : बरवाचातर में दो समुदायों के बीच लाठी-डंडे चले
बिरनी थाना क्षेत्र के बरवाचातर गांव में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दो समुदायों कासिम मियां गुट और रभु साव गुट के बीच जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए।
घायलों में एक पक्ष से
गिरजा देवी
सोहनी देवी
दुलारी देवी
जगरेश्वर साव
पंकज साव
रभु साव
दूसरे पक्ष से:
गुलाम गॉस
जाहिद आलम
साजदा परवीन
शहनाज खातून
जहीर अंसारी
शहबान अंसारी
हैदर अंसारी
चांद रज़ा
अशरफुल अंसारी
सभी घायलों का इलाज बिरनी सीएचसी में डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने किया। गंभीर रूप से घायल रभु साव और गुलाम गॉस को सदर अस्पताल रेफर किया गया।
विवाद के पक्षों का बयान
रभु साव ने कहा कि वे अपनी खतियानी जमीन पर हल चला रहे थे, तभी कासिम मियां गुट ने हमला कर दिया।
वहीं गुलाम गॉस का कहना है कि जमीन उन्होंने खरीदी है और न्यायालय से निषेधाज्ञा भी उनके पक्ष में मिली है। रभु साव जबरन विवाद कर रहे थे।
बिरनी थाना को मिली सूचना के बाद एसआई प्रेमशंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।