दो रैयतों की बीच हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाना
डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : कनकनी में दो रैयतों के बीच मारपीट मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दे कर एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक रोहित रवानी अपनी जमीन के बदले नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ कनकनी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा ओबीआर डंप को बाधित कर दिया। रैयत दिलीप रवानी ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कंपनी का काम चालू करा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होते-होते मारपीट हो गई। एक पक्ष के रैयत द्रोपदी रवानी और दुसरे पक्ष के दिलीप रवानी ने थाने में शिकायत दे कर एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज करने मारपीट करने और चैन छीन लेने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार है। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।