


















































विधायक राज सिन्हा को फुटपाथ दुकानदारों की नहीं बल्कि अपने खास लोगों की चिंता है: डॉ नीलम मिश्रा

डीजे न्यूज, धनबाद:
झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सह मीडिया पेनेलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सच्चाई अक्सर कड़वी होती हैं । विधायक राज सिन्हा को खुद अपनी राजनैतिक यात्रा की असलियत देखने की जरूरत है। वह जनआंदोलन की उपज नहीं है यह सभी जानते हैं। इसलिए जनता हित इनकी प्रमुखता नहीं बल्कि स्वार्थ की राजनीति इनके सर चढ़कर बोलता है।
पुलिस लाइन में अतिक्रमण मुक्त अभियान में टूट रहें दुकान का अफसोस विधायक को नहीं हैं बल्कि इन्हें स्वार्थ की चिंता है। अगर विधायक को धनबाद के लोगों की सही में चिंता है तो सरायढेला में जब दुकानों में आग लगी थी तब वह कहां थें? सीएमआरआई से दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था और उन कर्मचारियों द्वारा महिनों आंदोलन किया गया तब विधायक कहां थें?सीएमआरआई के दबंगों द्वारा कृष्णा नगर के लोगों का आवागमन इस प्रकार से बंद कर दिया गया है कि इमरजेंसी में एंबुलेंस भी वहां पहुंच नहीं पाती है। स्थानीय लोग विधायक के घर का परिक्रमा करके थक ग ए, लेकिन उनकी संवेदना वहां नहीं जागा।
विधायक की यह स्थिति हो गई हैं कि कार्यकर्ताओं से बयान दिलवाना पड़ रहा है। धनबाद की जनता के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी इन के व्यक्तित्व एवं चाल-चरित्र से परिचित हो गए हैं । डा. नीलम ने कहा कि जनता की जरूरत को जानिए, उनकी आवाज को सुनिए, जिस जनता ने आपको चुनकर विधायक बनाया है उनकी मुश्किलों को जानिए।



