
आसनबनी की घटना को लेकर सीएम से मिले विधायक मथुरा व विधायक चंद्रदेव
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीते दिनों आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण के दौरान पुलिस एवं सेल कंपनी के लोगों द्वारा रैयत ग्रामीणों पर की गई बर्बर लाठीचार्ज की घटना को लेकर झामुमो का प्रतिनिधिमंडल रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किया। नेतृत्व टुंडी के विधायक सह सत्तापक्ष के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो एवं सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने आसनबनी गांव के लोगों की खेती योग्य जमीन को जबरन अधिग्रहण करने के दौरान 11 जुलाई को घटित घटना की विस्तृत जानकारी सीएम को दिया। सीएम ने इस मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है। प्रतिनिधिमंडल में धनबाद के पूर्व वार्ड पार्षद व झामुमो के युवा नेता मदन महतो, बलियापुर के झामुमो प्रखंड सचिव निर्मल रजवार, राजेंद्र हेंब्रम आदि थे।