
महाकुंभ से लौटते समय सिंदरी के डॉक्टर की पत्नी और बेटे समेत मौत, दो घायल
डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में जमुई निवासी डा. महेश राय, उनकी पत्नी मुन्नी देवी (55 वर्ष) और पुत्र अमित कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं। घायलों की पहचान सुभाष मुखी और उनकी पत्नी सूची देवी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।
महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, डॉ. महेश राय अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए स्कॉर्पियो से गए थे। यात्रा के दौरान उनके साथ सिंदरी निवासी सुभाष मुखी और उनकी पत्नी भी थे। वापसी में कुदरा थाना क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डॉ. महेश राय का ससुराल सिंदरी में है। उनके ससुर स्व. रमनी मोहन प्रसाद एसबीआई सिंदरी शाखा में गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
परिवार में छाया मातम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।