
अरगाघाट में होगा श्रीमद्भागवत कथा और 21 कुंडीय यज्ञ का भव्य आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के अरगाघाट स्थित दुर्गा मंडप में आगामी 5 मई 2025 से 11 मई 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा सह 21 कुंडीय यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री रामानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए 2 मार्च को एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न कोर कमिटियों का गठन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एकमत से इस आयोजन में सहयोग करने की सहमति जताई।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, संतोष कुमार, रवींद्र चतुर्वेदी, संतोष यादव, डॉ. अनुज कुमार, भूपेंद्र ओझा, जितेंद्र किशोर सिन्हा, दीपक शर्मा और आदित्य सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। बैठक का समापन यज्ञ भगवान के जयकारे के साथ हुआ।
कार्यक्रम के संयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें।