
टेनिस बॉल क्रिकेट सलेक्शन ट्रायल रांची में 27 को
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड बालक एवं बालिका अंडर 14, 17 एवं 19 टीम के गठन हेतु झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा एक दिवसीय सलेक्शन ट्रायल कैंप रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान पर रविवार 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला टेनिस बाल क्रिकेट संघ के दीपक कुमार दुबे ने बताया कि अंतिम रुप से चयनित झारखंड की बालक एवं बालिका टीम आगामी 18 से 20 अगस्त तक करनैल सिंह स्टेडियम नई दिल्ली में प्रस्तावित अंडर 14 नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप, 17 से 20 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रस्तावित अंडर 19 चैंपियनशिप तथा 14 से 17 अक्टूबर तक राजस्थान के दौसा में आयोजित होने वाली अंडर 17 चैंपियनशिप अर्थात मिनी सब जूनियर, जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेगी। दीपक दुबे ने बताया कि उक्त चयन शिविर में प्रतिभागिता एवं इच्छुक क्रिकेटर अपने जिला सचिव की अनुशंसा से भाग ले सकते हैं।