
गोविंदपुर में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। रविवार को पुलिस ने मोदी अस्पताल बागसुमा के पास से दो लॉटरी विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 लॉटरी टिकट बरामद किए।
संदिग्ध गतिविधियों से पकड़ तक
पेट्रोलिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मी नारायण महतो ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से नागालैंड और सिक्किम की लॉटरी के 130 टिकट बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी और जांच की कार्रवाई
गिरफ्तार युवकों की पहचान मनोज रजवार और संतोष राय के रूप में हुई है, जो नेरो बागसुमा के निवासी हैं। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 293, 297 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर महतो को सौंपी है।
अवैध कारोबार पर सख्ती जारी
पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने कहा कि क्षेत्र में अवैध लॉटरी कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।