
तिल के बीज का वितरण शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर की ओर से किसानों के बीच सामुदायिक प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण हेतु तिल के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के लिए दो क्विंटल 40 किलो तिल का बीज आवंटित किया गया है। प्रति एकड़ 2 किलो तिल का बीज किसानों को दिया जा रहा है। अब तक 90 किसानों को 87 हेक्टयर के लिए बीज का वितरण किया जा चुका है। धनबाद जिला में 100 हेक्टेयर में तिल की खेती की जानी है। दूसरी ओर गुरुवार को किसानों के बीच खरीफ फसलों के बीज वितरण के दौरान बलियापुर प्रखंड कार्यालय में किसानों की काफी भीड़ जुट जाने से अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया। जिसके कारण बीज वितरण का कार्य नहीं हो सका। इस संबंध में कृषि विभाग के बीटीएम देवेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों के काफी भीड़ जुट जाने से मात्र एक दर्जन लोगों को ही मूंगफली की बीज का वितरण किया गया।