
मजदूरों की समस्याओं के निराकरण को लगा शिविर
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
कोयला खान भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में असंगठित मजदूरों की समस्याओं के निराकरण को लेकर सेल जीतपुर कोलियरी सामुदायिक भवन में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मजदूरों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि सभी कर्मियों का पैसा सुरक्षित है। जल्द ही सभी के पैसे खाते में पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । 16 जुलाई को 11 मजदूरों का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा एक डेस्क लगाकर जितनी जल्दी पूरी कागजात भेजे जाएंगे उतनी ही जल्दी मजदूरों का भुगतान हो पाएगा। यह कार्य एक से दो माह के भीतर पूरी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी जिन मजदूरों की शिकायत होगी उनका निवारण किया जाएगा।
महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि मजदूरों की सीएमपीएफ का बकाया पैसे भुगतान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है ताकि उन्हें दूर दराज दौड़ना नहीं पड़े। उनका कार्य सरलता से पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, जितेंद्र चौधरी, दिवाकर भानु, मनोज कुमार सिंह, सेल के महाप्रबंधक(एच आर) उदय कुलकर्णी, डीजीएम राघवेंद्र कुमार, राजा रंजन बारी, जोरापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।