
ट्रैफिक जवानों के बीच रेनकोट का वितरण,
एस एसपी ने कहा सड़क हादसों को रोकने में जनता की भागीदारी आवश्यक
डीजे न्यूज, धनबाद:
रॉटरी क्लब धनबाद सेंट्रल व धनबाद राउंड टेबल 342 के सौजन्य से गुरुवार को पुलिस केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एस एसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे।
रॉटरी क्लब धनबाद सेंट्रल व धनबाद राउंड टेबल 342 की ओर से ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बीच 200 रेनकोट का वितरण किया गया।
एस एसपी ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बीच भी ट्रैफिक के जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैँ। ऐसे में उनकी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निरंतर प्रयास जारी है।
उन्होंने धनबाद में हो रहे सडक हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस हादसों को रोकने के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है। जरूरी है कि इस अभियान में धनबाद की जनता भी अपना योगदान देते हुए अपनी जिम्मेवारी को समझे व ट्रैफिक नियमों का पालन करे ताकि किसी भी हादसे की आशंका को टाला जा सके।
कार्यक्रम में एस एसपी के साथ ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह, परिचारी प्रवर अवधेश कुमार, रॉटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के अध्यक्ष विनीत तुलसियान, धनबाद राउंड टेबल 342 के चेयरमैन सूरज सरिया समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।