
मथुरा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ झामुमो ने टुंडी थाने में भी की शिकायत
प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू ने आवेदन देकर की प्राथमिकी एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर वीडियो बनाकर फेसबुक में अपमानजनक टिप्पणी करना बलियापुर के परसबनिया निवासी युवक अमित महतो को महंगा पड़ गया है। बलियापुर, पूर्वी टुंडी के बाद अब टुंडी थाना में भी यह मामला पहुंच गया है। प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू के नेतृत्व में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता सोमवार को टुंडी थाना पहुंचे। फूलचंद किस्कू ने इस मामले में लिखित आवेदन देकर अमित महतो के खिलाफ प्राथमिकी करने एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फूलचंद ने कहा है कि अमित महतो ने फेसबुक के माध्यम से जो वीडियो डाला है उसमें विधायक मथुरा महतो के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया है। अपने विधायक के खिलाफ किए गए इस अपमानजनक टिप्पणी से टुंडी की जनता आक्रोशित है। इस कारण, प्राथमिकी दर्ज कर अमित महतो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।