
पुलिस बनकर साइबर अपराधियों को करते थे अगवा, दो अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई में एक संगठित अपहरण गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और गांवों से साइबर अपराधियों व उनके परिजनों को निशाना बनाकर फिरौती मांगता था।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपहरण में संलिप्त अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस बनकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ग्रामीण इलाकों से साइबर अपराधियों व उनके परिजनों का अपहरण करते थे। इसके बाद वे परिजनों से फिरौती की मांग करते और पीड़ितों के पास मौजूद पैसों को भी लूट लेते थे।
यह कार्रवाई बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को दर्ज कांड संख्या 52/25 के तहत की गई, जिसमें कुछ अज्ञात अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक युवक का अपहरण किया था। घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर लिया और दो अपराधियों को हिरासत में ले लिया। एसपी राजकुमार मेहता ने इस सफलता के लिए विशेष टीम को बधाई दी है और जनता को आश्वस्त किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जामताड़ा पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसने न केवल एक संगठित अपराध को उजागर किया है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और भरोसे का संदेश भी दिया है।