कॉमर्स छात्रों ने किया यूनियन बैंक का शैक्षणिक भ्रमण, बैंकिंग की मिली व्यावहारिक समझ

Advertisements

कॉमर्स छात्रों ने किया यूनियन बैंक का शैक्षणिक भ्रमण, बैंकिंग की मिली व्यावहारिक समझ

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जेबीसी जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जामताड़ा के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जामताड़ा शाखा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय लेनदेन और डिजिटल सुरक्षा जैसे अहम विषयों को नजदीक से समझा।

शिक्षा को व्यावहारिक रूप से समझने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जेबीसी जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जामताड़ा के कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जामताड़ा शाखा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग की वास्तविक प्रक्रियाओं से अवगत कराना था ताकि वे पाठ्यक्रम में पढ़े गए सिद्धांतों को प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से समझ सकें।

बैंक के शाखा प्रबंधक अभि सिन्हा ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें बैंक की कार्यप्रणाली से परिचित कराया। उन्होंने चेक, पे-इन स्लिप, विदड्रॉल फॉर्म, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस, एनईएफटी, पर्सनल और एजुकेशन लोन जैसी बैंकिंग सेवाओं की व्यावहारिक जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया और डिजिटल बैंकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए डिजिटल लेनदेन, खाता खोलने की प्रक्रिया, लोन सुविधा और बैंकिंग करियर से जुड़े कई प्रश्न पूछे। शाखा प्रबंधक ने धैर्यपूर्वक सभी सवालों के उत्तर दिए और बैंकिंग क्षेत्र की बारीकियों को विस्तार से बताया। विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, शांति पद गोप और डॉ. हृदयानंद कुमार भी भ्रमण में छात्रों के साथ मौजूद रहे। शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि करते हैं बल्कि भविष्य के लिए करियर विकल्पों को भी स्पष्ट करते हैं। कॉमर्स संकाय की छात्रा साक्षी कुमारी ने कहा, “किताबों में पढ़ी गई बातों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का अनुभव बेहद उपयोगी रहा।” वहीं छात्र गौतम सोरेन ने कहा, “साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों ने हमें डिजिटल लेनदेन को लेकर और सतर्क कर दिया है।”

विद्यालय प्रशासन और बैंक अधिकारियों ने इस पहल को सराहा और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने की बात कही, जिससे छात्रों को व्यवहारिक दुनिया से जोड़ा जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top