
तेतुलमुड़ी मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए लोक सुनवाई 23 जुलाई को
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
पुटकी अंचल के तेतुलमुड़ी मौजा में बीसीसीएल के द्वारा परियोजना विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। भूमि अर्जन के लिए 23 जुलाई को सिजुआ स्टेडियम सिजुआ में पूर्वाह्न 11:00 बजे से लोक सुनवाई निर्धारित की ग ई है। इस बाबत धनबाद जिला भू-अर्जन शाखा ने पत्र जारी किया है। पत्र में लोक सुनवाई में उपस्थित होकर सामाजिक समाघात निर्धारण के संबंध में अपने विचार रखने का आग्रह प्रभावित होने वाले परिवारों से किया गया है।
मालूम हो कि भूमि अर्जन पुर्नवासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता के प्रावधानों के तहत तेतुलमुड़ी मौजा के प्रस्तावित भूमि के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन एस आईए दल द्वारा किया गया था। सर्वे के उपरान्त ड्राफ्ट रिपोर्ट समर्पित किया गया है। ड्राफ्ट रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षों पर विमर्श करने के बाद लोक सुनवाई की तिथि निर्धारित की ग ई है।