
योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी : रामनिवास यादव
उपायुक्त ने जमुआ के पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का लिया जायजा
डीजे न्यूज गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने जमुआ प्रखंड के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने तारा पंचायत अंतर्गत आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप व अन्य योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने लाभुकों से बात कर आम बागवानी योजना से होने वाले लाभ व अन्य जानकारियां प्राप्त की। साथ ही संबंधित रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप योजना और आम बागवानी से अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को जोड़ते हुए लाभान्वित करने कहा। उपायुक्त ने तारा पंचायत अंतर्गत अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पानी की गुणवत्ता, नियमित उपलब्धता, सौर ऊर्जा की स्थिति व अन्य कार्यों का अवलोकन किया। मौके पर उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों, विशेषकर लाभुकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।