महिलाओं को शिक्षित बनाने की दिशा में करें कार्य : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती के शुभ अवसर पर समाहरणालय सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर उपायुक्त ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके अलावे मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्मदिवस हैं। भारत रत्न, संविधान निर्माता, एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। महिलाओं को शिक्षित बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।