एक समान मुआवजा नीति तैयार करें बीसीसीएल: डीसी 

Advertisements

एक समान मुआवजा नीति तैयार करें बीसीसीएल: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद:

उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ भूमि से संबंधित विभिन्न मामलों पर बैठक आयोजित कर कोयला खनन, लीज बंदोबस्ती, भू-अर्जन आदि मामलों पर विस्तृत चर्चा की।

उपायुक्त ने बीसीसीएल को उनके सभी क्षेत्रों के लिए बिंदुवार एक समान मुआवजा नीति तैयार करने तथा रैयतों के लिए न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि एक समान मुआवजा नीति से रैयतों को जानकारी होगी कि उन्हें भूमि के क्या-क्या कागजात देने हैं और भूमि के बदले उन्हें क्या मिलेगा। इससे भू-अर्जन में पारदर्शिता आएगी। रैयतों को उनका अधिकार मिलेगा।

बैठक में भू-अर्जन से अर्जित भूमि का म्यूटेशन, रजिस्टर 2 में अपडेशन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (भू-सम्पदा), सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुगमा के महाप्रबंधक, सभी अंचल के अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top