आजसू छात्र संघ ने अंबेडकर साहब को दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अंबेडकर जयंती के अवसर पर आजसू छात्र संघ ने भारतीय सविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।आजसू छात्र नेता अमित यादव ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने एक गरीब दलित परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होनें पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत के दाम पर लोहा मनवाने का काम किया। बाबा साहब ने गरीबी में रहकर भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके समाज को सुधारने के लिए अनेकों पुस्तकों को लिखने का काम किए थे। उन्होंने भारतीय संविधान में दलितों, पिछड़ों, वंचितों को हक और अधिकार बाबासाहेब देने का काम किया। जिसके कारण आज समाज में दलितों, पिछड़ों, गरीबों को अपना हक मिल सका है। बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाने में हम लोग भरपूर प्रयास करेंगे।
मौके पर आशीष वर्मा,जैकी दास, पंकज दास, सुनील दास, अनिल यादव, विकी कुमार, राजेश स्वर्णकार, प्रवीण स्वर्णकार, सुनील आदि मौजूद थे।