दो पुलिस इंस्पेक्टर बने डीएसपी, एस एसपी ने  बैज लगाकर उन्नत कार्यकाल की शुभकामनाएं दी 

Advertisements

दो पुलिस इंस्पेक्टर बने डीएसपी, एस एसपी ने  बैज लगाकर उन्नत कार्यकाल की शुभकामनाएं दी

डीजे न्यूज, धनबाद:

पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर नव प्रोन्नत दो पुलिस पदाधिकारियों के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की मौजूदगी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नव प्रोन्नत राजेश प्रकाश सिन्हा व अक्षय राम को बैज लगाया गया।

मौक़े पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने दोनों नव प्रोन्नत डीएसपी को प्रोन्नति पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस विभाग में उनकी लंबी सेवा अवधि के क्रम में किए गए उल्लेखनीय कार्यों व चुनौतियों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी ने दोनो नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को बैज लगाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की मंगल कामना की।

इस दौरान एस एसपी ने दोनो पदाधिकारियों को स्टार लगाकर पुलिस उपाधीक्षक की नई रैंक से अलंकृत किया। उन्होंने अब तक के कार्यकाल से मिले अनुभव व निष्ठापूर्वक आगे भी अपने कर्तव्य के निर्वहन करने की बात कही । नव प्रोन्नत दोनों ही पदाधिकारी बर्ष 1994 में बतौर एसआई बहाल हुए थे।

कार्यक्रम के दौरान एस एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी  ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2  धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1  शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top