
समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना शिविर का उद्देश्य : प्रधान जिला न्यायाधीश राधा कृष्ण
शिविर लोगों को न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने में भी मदद करते हैं : उपायुक्त रवि आनंद
जामताड़ा में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित, सरकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता का संदेश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा द्वारा रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जामताड़ा प्रखंड में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिविसेप्रा अध्यक्ष राधा कृष्ण, उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता तथा कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज राधा कृष्ण ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में कई पात्र लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते, जिसे दूर करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार निरंतर प्रयासरत है।
उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि ऐसे शिविर लोगों को न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने में भी मदद करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं।
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार ने भी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि विधिक सहायता एवं सरकारी सहयोग नागरिकों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने बताया कि पारा लीगल वॉलंटियर्स के माध्यम से भी आम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए प्राधिकरण से संपर्क करें।
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, महिला सशक्तिकरण, बाल संरक्षण सहित कई विभागों के स्टॉल लगे थे, जहां उपस्थित लोगों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी, फॉर्म एवं सहायता उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।