
अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करें साहब
महिलाओं ने थानेदार से कहा-हमारे पति और बच्चे अपने रोजगार का पैसा शराब का सेवन कर खर्च कर लड़ाई झगड़ा करते हैं
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने वालों से परेशान होकर बलारडीह गांव की दर्जनों महिलाएं रविवार को पूर्वी टुंडी थाना पहुंची और अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ लोग अवैध देशी शराब बनाकर बिक्री करते हैं। वहां उनके पति और बच्चे शराब का सेवन कर अपने रोजगार का पैसा खर्च कर रात में घर में महिलाओं संग लड़ाई झगड़ा करते हैं। इस समस्या को लेकर पूर्व में गांव में बैठक भी हुई और अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया परंतु कोई परिवर्तन नहीं हुआ। कुछ महिलाओं ने बताया कि वे शराब बेचने वालों से उनके घर के सदस्यों को शराब देने से मना करने भी गई परंतु उन्होंने यह कहते हुए खरी खोटी सुनाई कि आप अपने घर के सदस्यों को घर में ही संभाल कर रखें। परेशान महिलाओं ने अंत में पुलिस को शिकायत करते हुए कारवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अवैध शराब बेचने वालों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जाएगी।