

























































फूड सेफ्टी टीम ने चलाया अभियान, मटन को नष्ट किया

डीजे न्यूज, देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार फुड सेफ्टी टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में कुंडा स्थित नव्या भोजनालय, अट्ठे किंग में मटन बिक्री करने वाली एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए मटन को नष्ट किया गया।
मालूम हो कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर 01 माह तक मेला क्षेत्र अंतर्गत सभी पशु वध, मांस, मछली, मुर्गा आदि की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। इस आदेश की अवहेलना किये जाने की स्थिति में दोषी व्यक्तियों, दुकानदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। इसके अलावे मेला क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु टीम का गठन किया गया है, ताकि जो भी मांस, मछली, मुर्गा आदि (आदेश का उल्लंघन) की बिक्री करते हुए पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




