श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा ने उठाया शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा, कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सम्मानित कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया 

Advertisements

श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा ने उठाया शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा, कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सम्मानित कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:

अखिल भारतीय श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा धनबाद-बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में कपुरिया के भट्ट बस्ती में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कक्षा एक से आठवीं तक के समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही अभिभावकों को भी शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और उन्हें उच्चतर शिक्षा दिलाने की जरूरत पर जोर दिया गया।

बोकारो जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दसौंधी ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे शिक्षा से दूर भाग रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों के शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। समाज को विकसित करने के लिए बच्चों व अभिभावकों को प्रोत्साहित करेंगे।

धनबाद के सचिव शिवपूजन शर्मा ने कहा कि धनबाद व बोकारो के 34 गांवों में समाज से जुड़े लोग रहते हैं। इन गांवों में शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा महासभा ने उठाया है। समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समारोह के माध्यम से बच्चों को सूचीबद्ध कर उनका मूल्यांकन भी किया जा रहा है।

बोकारो के सचिव अशोक कुमार दसौंधी ने कहा कि बुनियादी स्तर पर शिक्षा को मजबूत करने, बच्चों में चेतना की जागृति पैदा करने, शिक्षा भावना को विकसित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है। विकसित की श्रेणी में लाने का मानक है शिक्षा।

कार्यक्रम में धनबाद जिलाध्यक्ष मथुरा प्रसाद दसौंधी, महासचिव मुक्तेश्वर दसौंधी, कोषाध्यक्ष शिबू हजारी, रंजीत दसौंधी, नरेश दसौंधी, फूलचंद दसौंधी, भोलानाथ दसौंधी, दीपनारायण शर्मा, आदित्य प्रसाद दसौंधी, भागवत दसौंधी, सुनील दसौंधी, सतीश भट्ट, रामविलास दसौंधी, रघुनाथ दसौंधी, गौरी दसौंधी, सुमन दसौंधी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top