
फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
झामुमो के बलियापुर प्रखंड कमिटी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को बलियापुर थाना पहुंचा। प्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर परसबनिया के अमित महतो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। निर्मल ने कहा कि आसनबनी की घटना के विरोध में बीते 18 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया था। सभा में ग्रामीणों के साथ-साथ भाकपा माले, कांग्रेस, सीपीएम समेत कई राजनीतिक दल शामिल हुए थे। इसी सभा को लेकर परसबनिया के अमित महतो द्वारा फेसबुक एवं इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडीओ में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के साथ-साथ बलियापुर सीओ व थाना प्रभारी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। इससे क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं समर्थकों के अलावा आम लोगों में भारी रोष है। थाना प्रभारी से मिलने वालों में झामुमो के लक्ष्मी नारायण महतो, सुदाम रजवार, लालमोहन महतो, विजय महतो, संतोष हेंब्रम, विकास महतो आदि शामिल थे।