
मोबाइल एप से करते थे बैंक अकाउंट हैक, गिरिडीह से दो गिरफ्तार
दिल्ली जल बोर्ड और बिजली बिल अपडेट जैसे फर्जी एप भेजकर करते थे साइबर फ्रॉड
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह डंगाल इलाके में शुक्रवार को साइबर ठगी के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। शनिवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार मंडल और मिथुन कुमार मंडल शामिल हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष है। दोनों देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिजुरियाटाड़ गांव के निवासी हैं।
ऐसे करते थे ठगी—एप भेजकर हैक कर लेते थे मोबाइल
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि आरोपी मोबाइल पर दिल्ली जल बोर्ड, Update.apk, Electricity Bill Update.apk और NDMC Bill Update.apk जैसे फर्जी एप्स भेजते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति इन एप्स को डाउनलोड करता, उसका मोबाइल फोन हैक हो जाता और बैंक खाते से अवैध रूप से पैसे निकाल लिए जाते थे।
बरामद मोबाइल और सिम से जुड़े हैं सात पुराने केस
पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि जब्त सिम से जुड़े मोबाइल नंबरों पर पहले से साइबर ठगी के 7 मामले दर्ज हैं। इस संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारियां की जाएंगी।
छापेमारी टीम में ये रहे शामिल
इस छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी साइबर क्राइम आबिद खां ने किया। उनके साथ साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पु.नि. गुंजन कुमार, सअनि गजेन्द्र कुमार, अहिल्यापुर और गांडेय थाना प्रभारी, तथा पुलिस लाइन के जवान शामिल थे।
एसपी ने की जनता से अपील
एसपी ने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान लिंक या मोबाइल एप को डाउनलोड न करें, और यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।