
जामताड़ा कॉलेज में एबीवीपी ने लगाया हेल्प डेस्क, नए छात्रों को नामांकन में किया सहयोग
डीजे न्यूज, जामताड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जामताड़ा इकाई द्वारा जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यह पहल नए शैक्षणिक सत्र 2025–29 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नामांकन प्रक्रिया में सहयोग देने के उद्देश्य से की गई है।
हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को प्रवेश से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सही मार्गदर्शन के साथ उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ा सकें।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह डेस्क छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने, सही दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। संगठन का नारा “जहां छात्र, वहां परिषद” इस पहल में जीवंत रूप से परिलक्षित हो रहा है।
हेल्प डेस्क पर छात्रों की दस्तावेज़ जांच, कोर्स चयन, ऑनलाइन फॉर्म भरने, एवं अन्य तकनीकी सहायता भी दी जा रही है। इससे छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत मिली है।
इस अवसर पर जिला संयोजक चंदन रजक, नगर मंत्री प्रकाश यादव, कॉलेज उपाध्याय चमन सिंह, कॉलेज शाह मंत्री अमन प्रसाद समेत एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सेवा और संगठन के सिद्धांतों के तहत छात्र हित में सक्रिय भूमिका निभाई।