अन्नपूर्णा देवी से मिले केंद्रीय स्कूल के अभिवावक, समस्याओं की दी जानकारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से रविवार को केंद्रीय विद्यालय, परियाना के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर स्कूल से सम्बंधित समस्याओ के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंप। जिसमें केंद्रीय विधालय के नए भवन को जाने वाले रास्ते को अबिलम्ब बनाने की मांग की है। ज्ञात हो कि स्कूल का नया भवन पूरी तरह से बन कर तैयार है। जल्द ही इसका उदघाटन किया जाना है। इसके बाद इस नए भवन में पठन पाठन का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। यह स्कूल वर्तमान स्कूल से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है जिसका रास्ता अत्यंत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था है। खास कर जो बच्चे साइकिल या ऑटो से जाएंगव उनके लिए तो और भी परेशानी की बात है, क्योंकि इस सड़क पर दुर्घटना की आशंका ज्यादा बनी रहेगी। इस खतरे को देखते हुए स्कूल के अभिभावकों ने यह मांग की है कि उक्त रास्ते की अविलंब बनाया जाय।साथ ही साथ यह भी मांग की है कि जब तक सड़क का निर्माण पूरी तरह से न हो जाय तब तक पुराने भवन में ही स्कूल को चलने दिया जाय।इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से दीपक स्वर्णकार ,राजन सिन्हा, पिंटू साहा, रणधीर कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, बिनोद शर्मा, विजय सिंह, मुकुल सिंह आदि मौजूद थे।