
गर्मी व उमस से राहत देने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को मिस्ट कूलिंग सिस्टम व इंद्र वर्षा की सुविधा
डीजे न्यूज, देवघर:
इस बार राजकीय श्रावणी मेला कई मायनों में खास है। इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहें।
इसके अलावे मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है। साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग पॉइंट के दोनों पंडाल में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके अलावे कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 11 जगहों पर इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यकतानुसार पानी के फुहारों व छिड़काव की व्यवस्था रुटलाइन में सुनिश्चित की गई है।