स्वास्थ्य केंद्रों‌‌ में डॉक्टर की मौजूदगी सुनिश्चित हो, कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं: डीसी

Advertisements

स्वास्थ्य केंद्रों‌‌ में डॉक्टर की मौजूदगी सुनिश्चित हो, कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद:

जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चलाये जा रहे राभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।

इस दौरान डब्लूएचओ से डॉ अमित कुमार तिवारी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से धनबाद जिले में बच्चों के नियमित टीकाकरण के तहत खसरा एवं रूबेला सहित इसके अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। साथ ही सुधार के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। इसके अलावा कुपोषण उपचार केन्द्र, टी बी उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने छुटे हुए सत्रों को यथाशीघ्र प्लान कर टीकाकरण करने का निर्देश संबंधित सभी पदाधिकारी को दिया। साथ ही शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने एवं सरकारी संस्थानों में डिलीवरी हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फाइलेरिया से ग्रसित मरीज जिनका स्टेज 3 से अधिक है उनकी दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्र खुलने एवं डॉक्टर की मौजूदगी हेतु सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले यह सभी पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सभी स्वास्थ्य केंद्र को और वहां कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्य प्रणाली को सुधारे। धनबाद जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधा राज्य स्तर पर अव्वल रहे यह सुनिश्चित करना हम सभी का कार्य है। उन्होंने कहा कि धनबाद जिला में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है इसलिए सभी मानकों पर हमें उत्कृष्ट कार्य करना है। सभी सीएचसी,पीएचसी, एसएचसी का असेसमेंट किया जाएगा। इस असेसमेंट में जिस भी केंद्र द्वारा एफर्ट्स दिखाए जाएंगे तथा जो भी केंद्र अच्छा कार्य करेंगे उन्हें और भी बेहतर सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सभी सीडीपीओ, डब्लूएचओ से डॉ अमित कुमार तिवारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, एन.सी.डी. सेल, अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top