श्रावणी मेले में साफ-सफाई पर विशेष फोकस कर रहे 750 सफाई मित्र कचड़ा उठाव के साथ फोगिंग और बिलीचिंग से जुड़े कार्यों की हो रही निगरानी

Advertisements

श्रावणी मेले में साफ-सफाई पर विशेष फोकस कर रहे 750 सफाई मित्र

कचड़ा उठाव के साथ फोगिंग और बिलीचिंग से जुड़े कार्यों की हो रही निगरानी

डीजे न्यूज, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में 750 की संख्या में सफाई मित्र 24×7 साफ-सफाई, कचड़ा उठाव व निष्पादन, और हाइजीन पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक साफ-सुथरा और स्वच्छ माहौल मुहैया कराया जा सके।

इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत चौबीसों घंटे पलिवार तरीके से सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है, ताकि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ मेला क्षेत्र में स्वच्छता को बनाए रखने हेतु शौचालय, स्नानागार के साथ-साथ रूट लाईन मेला क्षेत्र में बायोटॉयलेट, चलन्त शौचालय एवं स्थायी शौचालय की सफाई के अलावा फोगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव को लेकर चौबिसों घंटे साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top