
जमीन विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से 70 वर्षीय बड़ी मां काे काट डाला
मनियाडीह थाना पुलिस ने आरोपी को दबोचा
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चीना पहाड़ी गांव के बनकटी टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार देर रात जमीन विवाद को लेकर एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी 70 वर्षीय बड़ी मां की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मनियाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका की पहचान सिमोती देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बनकटी टोला, चीना पहाड़ी गांव की निवासी थीं। बताया जा रहा है कि सिमोती देवी का इकलौता सहारा उनकी बेटी बसंती देवी है, जिसकी शादी खुखरा थाना क्षेत्र के दोनदों सिमर गांव में हुई है। बसंती देवी समय-समय पर अपनी मां की देखभाल के लिए मायके आती रहती थी।
सिमोती देवी का कोई पुत्र नहीं था, जिससे उसकी जमीन पर उसके भतीजे राजेश कोल (22 वर्ष) की नजर थी। गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद राजेश ने आपा खोते हुए कुल्हाड़ी से अपनी बड़ी मां पर हमला कर दिया। वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार दल-बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरोपी राजेश कोल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया। मृतका की बेटी बसंती देवी के लिखित आवेदन पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने वृद्धा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव को उनकी बेटी के हवाले कर दिया गया।