
जनसहभागिता और समन्वय से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में गिरिडीह बना अव्वल : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान 2025 में पूरे झारखंड राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले को अब तक 25,527 सिटीजन फीडबैक प्राप्त हुए हैं, जो इसे राज्य में अव्वल बनाते हैं। इस सफलता के उपलक्ष्य में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी जिलावासियों, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और अभियान में निरंतर सकारात्मक भागीदारी बनाए रखने की अपील की।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान में अपनी सक्रिय और पारदर्शी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की यह उपलब्धि सभी विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वंय सहायता समूहों और जागरूक नागरिकों के समन्वित प्रयास का परिणाम है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभागीय कर्मी SBMSSG-2025 APP को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सिटीजन फीडबैक में भाग लें। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से फीडबैक देना न केवल स्वच्छता के स्तर को मापने में सहायक है, बल्कि जनभागीदारी को भी मजबूती देता है। उन्होंने अभियान को #SSG2025 हैशटैग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Twitter, Facebook, Instagram आदि) पर अधिक से अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
प्रखंड व विभागीय स्तर पर दिए गए निर्देश:
प्रखंड विकास पदाधिकारी
प्रखंड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिधियों को अभियान की जानकारी दें और अपने अधीनस्थ कर्मियों को ऐप डाउनलोड कर प्रतिक्रिया देने हेतु प्रेरित करें।
सिविल सर्जन
स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय, हाथ धोने की सुविधा, कचरा प्रबंधन, ग्रे वाटर प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से ग्राम स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराएं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी
सभी स्कूलों में शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, कचरा मुक्त परिसर, स्थिर पानी से बचाव, कचरा निपटान हेतु डस्टबिन का उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन कराएं।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2
ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालय, नाडेप, सोकपिट की उपयोगिता सुनिश्चित करें। सभी अभियंता ज्यादा से ज्यादा फीडबैक कराएं। बनी संरचनाओं की कार्यशीलता की जांच करें और प्रचार-प्रसार करें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, हाथ धोने की सुविधा और ठोस व तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करें। सभी सेविकाओं को ऐप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक देने के लिए प्रेरित करें।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और जिलेवासियों को फीडबैक देने के लिए जागरूक करें। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी जानकारी और भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रियता से भाग लें और गिरिडीह को स्वच्छता में देश के अग्रणी जिलों में शामिल कराने का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान उपलब्धि को बनाए रखने के लिए सभी विभाग एकजुट होकर कार्य करें।