
तिसरी में पंचायती के दौरान वज्रपात से युवक की मौत, तीन घायल
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकोको गांव में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से गांव के 38 वर्षीय रमेश टुडू की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव के लोग एक घर के बरामदे में पंचायत कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कटकोको गांव निवासी रमेश टुडू के घर में एक स्थानीय पंचायत चल रही थी। इस दौरान अचानक तेज गरज के साथ आसमान से बिजली गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पंचायत में मौजूद रमेश टुडू, पुरन बेसरा, राकेश सोरेन और विजय टुडू बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही मूर्छित हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी को तत्काल घरेलू उपचार देना शुरू किया, जिससे तीन लोगों को होश आ गया, लेकिन रमेश टुडू की हालत गंभीर बनी रही। तत्पश्चात समाजसेवी केडी यादव, नितेश यादव और अन्य ग्रामीणों की मदद से रमेश को खाट पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया। वहां से वाहन के जरिए उन्हें तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।