
लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गोमो विजयी
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के तत्वावधान में सभी कोटि के सरकारी प्राथमिक, सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय एवं जैक द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय की कक्षा तीन से पांच में अध्यनरत 8 से 12 वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं हेतु फर्स्ट लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह धनबाद के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालक वर्ग में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच सेंट जॉन डी ब्रिटो विद्यालय जीतपुर, गोमो बनाम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंधवारियाटांड़ टुंडी के बीच खेला गया। जिसमें तोपंचाची प्रखंड तीन गोल से विजयी घोषित हुए। दूसरा सेमीफाइनल पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालकेरा, एवं प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद के बीच खेला गया जिसमें धनबाद प्रखंड दो गोल से विजय घोषित हुई। फाइनल मैच प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद एवं सेंट जॉन डि ब्रिटो जीतपुर गोमो के बीच में खेला गया जिसमें तोपचांची प्रखंड एक के मुकाबले दो गोल से विजय घोषित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खेल ध्वज फहराकर किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा एवं सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह धनबाद के प्राचार्य इंद्रनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रभाग प्रभारी अशोक कुमार पांडेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा, सोमनाथ कुमार, प्रखंड साधन सेवी धनबाद सत्यम कुमार, शारीरिक शिक्षक सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के अतिरिक्त सभी प्रखंडों के शारीरिक शिक्षक हरेंद्र गुप्ता, प्रभारी प्रधानाध्यापक लवादी धनबाद उपस्थित थे । झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के राजू कुमार साहू, कार्यालय सहायक दिलीप कुमार के द्वारा विशेष सहयोग कर प्रतियोगिता संपादित की गई।