शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के साथ टुंडी में गुरू गोष्ठी स्थगित
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : सूबे के शिक्षा मंत्री व डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो का गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से धनबाद, गिरिडीह समेत पूरे झारखंड में शोक की लहर है। इधर टुंडी बीआरसी में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी। उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए बड़ी क्षति बताया। शोकसभा की अध्यक्षता
बीईईओ टुंडी मूरत महतो ने की। इस मौके पर बीपीओ उमेश कुमार पासवान, बीआरपी मनोज कुमार, शिक्षक लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, पंकज कुमार, रंजीत सिंह, अशोक सोरेन, खेतू प्रसाद रजवार,स्वेता कुमारी,सहायक अध्यापक मंगल महतो, मनोज पाठक, गिरीश चंद्र साव,शत्रुघन चौधरी अादि मौजूद थे। श्रद्धांजलि देने के बाद गुरू गोष्ठी स्थगित कर दी गई।
विदित हो कि
पिछले माह तबीयत बिगड़ने के बाद जगरनाथ महतो को एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था। मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। साथ ही निधन की सूचना मिलते ही छह अप्रैल को राज्य के सभी स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया है।