
458 बूथ लेवल ऑफिसर और 48 सुपरवाइजरों ने लिया विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण
धनबाद विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
डीजे न्यूज, धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार धनबाद विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक 40) के बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज अपराह्न सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण सत्र 8 जुलाई से प्रारंभ होकर 17 जुलाई तक पुराना समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया था।
इस विशेष प्रशिक्षण में धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 458 BLO और 48 बूथ सुपरवाइजरों को Special Intensive Revision (SIR)यानी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से दिया गया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व ERO सह SDM राजेश कुमार कर रहे थे, जबकि मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा, राजेश साहनी, सतीश राय और बिनोद सिंह ने BLO व सुपरवाइजरों को तकनीकी जानकारी से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान BLO को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर घर-घर गणना प्रपत्र (Enumerator Form)वितरित करेंगे, जिनमें मतदाता की रंगीन फोटो, पूर्ण विवरण, हस्ताक्षर युक्त फॉर्म की जांच और संग्रह अनिवार्य रूप से करना होगा। कार्य में शून्य त्रुटि (Zero Error) की नीति को सख्ती से अपनाने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत BLO ने ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से 50 अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा दी, जिसे लिंक के माध्यम से मोबाइल पर संचालित किया गया। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक BLO को अपने क्षेत्र के नजरी नक्शा के चौहदी के भीतर शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य निष्पादन करना है। सभी BLO निर्धारित पोशाक और परिचय पत्र के साथ क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक दिन 50-50 BLO और 5 सुपरवाइजर के बैच में नियमित रूप से सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर AERO सह BDO पल्लवी सिन्हा भी मौजूद रहीं।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में नीरज कुमार, ज्योति, सेजल कुमार सहित कई कर्मियों की अहम भूमिका रही।