रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और डीएवी सीसीएल इंटरैक्ट क्लब ने लगाए 100 फलदार पौधे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल, क्लब अध्यक्ष  शंकर अग्रवाल ने तय किया 1000 पौधारोपण का लक्ष्य

Advertisements

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और डीएवी सीसीएल इंटरैक्ट क्लब ने लगाए 100 फलदार पौधे

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल, क्लब अध्यक्ष  शंकर अग्रवाल ने तय किया 1000 पौधारोपण का लक्ष्य

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यावरण के संरक्षण और धरती को हरित बनाने के संकल्प के साथ आज रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवं इंटरैक्ट क्लब ऑफ  डीएवी सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी सीसीएल विद्यालय परिसर में 100 फलदार पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के वर्तमान अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष 1000 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत आज से की गई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने हिस्से का एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव सीए रवि गाडिया, पूर्व अध्यक्ष सीए दीपक कुमार सोंथालिया, रणजीत लाल, निवर्तमान अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सीए राकेश कुमार, राजेन्द्र तरवे, विशाल जैन, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, सुदिप्तो सामंता आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में डीएवी पीएस सीसीएल के प्राचार्य ओम प्रकाश गोयल,  उप प्राचार्य बी. भोवाल, शिक्षक निजार  और दीपक  भी उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण में विद्यालय की भूमिका को रेखांकित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top