जामताड़ा एसपी ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की बचाई जान

Advertisements

जामताड़ा एसपी ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की बचाई जान

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने गुरुवार को बागडेहरी थाना निरीक्षण के दौरान मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने प्रशासन की संवेदनशील छवि को और मजबूत किया। सड़क पर घायल एक बुजुर्ग को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोकवाया और एंबुलेंस के इंतजार किए बिना अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल को अस्पताल भिजवाया, जिससे समय पर इलाज मिल सका और उसकी जान बच गई।

यह घटना उस वक्त हुई जब एसपी अपने काफिले के साथ बागडेहरी थाना निरीक्षण के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे लोगों की भीड़ देखी। मौके पर पहुंचने पर पाया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सिर में गंभीर चोट के साथ खून से लथपथ हालत में पड़े हैं और मौके पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से बुजुर्ग को तत्काल कुंडहित अस्पताल भिजवाया।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यदि कुछ देर और हो जाती, तो घायल की जान भी जा सकती थी। समय पर पहुंचने से प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकी और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

एसपी के इस मानवीय पहल की स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि आमतौर पर अफसर अपने काफिले से बाहर नहीं निकलते, लेकिन एसपी मेहता ने जो किया, वह न सिर्फ एक जनसेवक की पहचान है, बल्कि वर्दीधारी अधिकारियों की संवेदनशीलता और सेवा भाव को भी दर्शाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top