मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना : पीरटांड़ में 116 तालाब निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने की कवायद 

Advertisements

मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना : पीरटांड़ में 116 तालाब निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने की कवायद

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत बनने वाले 116 तालाबों के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। परियोजना को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।

पीरटांड़ प्रखंड में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 116 तालाबों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कृषि सिंचाई को सुदृढ़ बनाना है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया में फिलहाल देरी हो रही है, जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।

इसको लेकर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तालाब निर्माण स्थल का चयन ग्रामसभा के माध्यम से किया जाए, ताकि विवाद से बचा जा सके और योजना पारदर्शी तरीके से आगे बढ़े। उन्होंने सभी मुखिया को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही अपने-अपने पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित कर उपयुक्त भूमि चिह्नित करें।

बैठक में बताया गया कि पीरटांड़ के दूधनिया गांव में योजना के तहत एक बड़ा इंटेक वेल (जल संग्रहण केंद्र) तैयार किया जा रहा है। यहां से पूरे प्रखंड के खेतों और तालाबों तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी मुकेश मंडल, अरुण किस्कू, जिंदल कंपनी के प्रतिनिधि कुमरेश पाल व कृष्ण मूर्ति, एवं कई स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और योजना से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों ने भी तालाब निर्माण को लेकर अपने सुझाव दिए और योजना को जल्द धरातल पर लाने की मांग की। प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि योजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र में सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान होगा और किसानों की खेती निर्भरता बढ़ेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top