
लंबित न्यायिक व मानवाधिकार मामलों की समीक्षा, त्वरित निष्पादन के निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार लंबित वादों की समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने के सख्त निर्देश दिए गए। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी।
बैठक में संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन हेतु शपथ पत्र दाखिल करें और प्रक्रिया में तेजी लाएं। अपर समाहर्ता ने कहा कि न्यायालयों में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है, और गंभीर व जटिल मामलों को तत्काल संज्ञान में लाया जाए ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में विभागवार मामलों की समीक्षा की गई और सभी उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में जिले की छवि को बनाए रखने के लिए मामलों का समय पर निष्पादन अनिवार्य है।
इस समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (खोरीमहुआ व बगोदर सरिया), जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), जिला उप रजिस्ट्रार, सभी अंचलाधिकारी, खनन निरीक्षक, तथा सामान्य और विधि शाखा के प्रधान सहायक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य जिले में लंबित न्यायिक मामलों को समय पर सुलझाकर प्रशासनिक जवाबदेही और न्यायिक प्रक्रिया में गति लाना था।