

एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा के साथ बाबा मंदिर में भी रहेगी मुस्तैद
सुरक्षा, स्वच्छता एवं विन्रमता को श्रावणी मेला की मूल संवेदना बनाएं : नमन प्रियेश लकड़ा

वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सक्रिय होकर मेला क्षेत्र में करे कार्य : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला की गतिविधियों, आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था एवं सफल संचालन को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा के साथ बाबा मंदिर में भी मुस्तैद रहेगी। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मेला में सुरक्षा, स्वच्छता एवं विन्रमता को श्रावणी मेले की मूल संवेदना बनाये, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। सबसे महत्वपूर्ण श्रावणी मेला के दौरान आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए मेला के दौरान किसी भी स्थिति में दंडाधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शालिनता का परिचय दें। उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को लेकर अस्थायी ओपी व ट्रैफिक ओपी में प्रतिनियुत दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को 24×7 एक्टिव मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण पहलू है, भीड़भाड़, आग लगने, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन मार्गों की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, और संचार प्रणाली पर को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, हेडक्वार्टर डीएसपी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एनडीआरएफ की टीम आदि उपस्थित थे।
