महिला श्रद्धालुओं व बच्चों की सुविधा के लिए बनाए गए मातृत्व विश्राम गृह को रखें दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

महिला श्रद्धालुओं व बच्चों की सुविधा के लिए बनाए गए मातृत्व विश्राम गृह को रखें दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त ने रुटलाइन का किया निरीक्षण

मेला में भी सभी संबंधित विभाग और अधिकारी रहे 24×7 एक्टिव मोड में : उपायुक्त

डीजे न्यूज, जामताड़ा : राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, शिवगंगा व मंदिर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रुटलाइन की तैयारियों, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए की गई तैयारियों की बारीकी से जांच की। साथ ही संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग पॉइंट्स, टेंट सिटी और श्रद्धालुओं हेतु तैयार रुटलाइन में अस्थाई टेंट, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें। उपायुक्त ने नजारत उपसमाहर्ता और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि बारिश को देखते हुए 24 घंटे मैन पावर प्रतिनियुक्त करें, ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युतीकरण के कार्य को पुनः पूरी तरह से जांच करें, ताकि बारिश को मौसम में किसी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top